हमारी पत्रिका “लूचे वेरा”
लूचे वेरा (सच्चा प्रकाश) क्रिश्चियन डॉक्ट्रिन फादर्स धर्मसंघ की आधिकारिक पत्रिका है, जिसकी शुरूआत जनवरी 1949 में हुई है। सुपीरियर जनरल फादर कार्लो रिस्टा के प्रथम संपादकीय में इसके उद्देश्य की प्रस्तुति ऐसे की गई है:
«लूचे वेरा बुलेटिन एक नया संपर्क साधन है जिसके माध्यम से क्रिश्चियन डॉक्ट्रिन फादर्स अपने दोस्तों और उन लोगों के साथ जुड़े रहना चाहते हैं जो किसी न किसी तरह से डॉक्ट्रिन परिवार का हिस्सा हैं, और जो हमारे कार्यों में मदद करते हैं तथा सुसमाचार एवम् ख्रीस्तीय धर्मसिद्धांत (…) को प्रसारित करने में सहयोग करते हैं। लूचे वेरा हर किसी को दिव्य प्रकाश की एक किरण पहुँचाना चाहती है जो मन को आलोकित करती है, हृदय को उष्ण प्रदान करती है और भलों को प्रज्जवलित करती है (…); यह ख्रीस्तीय धर्मसिद्धांत और येसु मसीह का प्रतिबिंब है जो कि “सच्चा प्रकाश” है और एक ऐसी सच्ची ज्योति है जो दुनिया में आने वाले सभी लोगों को रोशनी प्रदान करती है” »।