बुरुंडी में डॉक्ट्रिन फादर्स समुदाय के लिए महान घटनाओं का ग्रीष्मकालीन मौसम।

बुरुंडी में डॉक्ट्रिन फादर्स समुदाय के लिए महान घटनाओं का ग्रीष्मकालीन मौसम। 26 जून 2021 को गिटेगा के बिकिंगा पल्‍ली में ब्रदर्स विंसेन्‍ट बिजिमूंगा, पिएर दाईसाबा और जॉन मेरी नाहीमारा ने धर्मसमाज में आजीवन व्रत लिया। पवित्र मिस्‍सा का अनुष्‍ठान गिटेगा के धर्माध्‍यक्ष मान्‍यवर सिमोन तामवाना ने किया तथा व्रत लेने की विधि सुपीरियर जनरल के प्रतिनिधि फा. वेनान धावोंकिरिए के द्वारा सम्‍पन्‍न हुई।
राजधानी बुजुंबुरा के रूजिबा पल्‍ली में 12 सितम्‍बर 2021 को उपयाजक बिएनवेनु सोसतेन व्‍यागिजिजमाना ने पुरोहिताई संस्‍कार ग्रहण किया तथा भाई पिएर दाईसाबा और जॉन मेरी नाहीमाना ने उपयाजक ग्रहण किया, जबकि नवशिष्‍य बेरत्रांद नियोनकुरू, सिप्रियन नाहीमाना, बेर्नाड क्विजेरा, लिबेर म्‍पावेनायो, जॉन क्‍लोद सिबोमाना और पातरिस कबाला ने पहला मन्‍नत धारण किया। पवित्र मिस्‍सा के मुख्‍य अनुष्‍ठाता बुजुंबुरा के महाधर्माध्‍यक्ष जेरवे बांसिमियुबुसा थे।